चुनाव को लेकर आप ने बनाई खास रणनीति,कल से ‘मिशन इलेक्शन’ पर फोकस करेंगे अरविंद केजरीवाल

 चुनाव को लेकर आप ने बनाई खास रणनीति,कल से ‘मिशन इलेक्शन’ पर फोकस करेंगे अरविंद केजरीवाल
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और लगातार दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा चल रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी मिशन इलेक्शन के लिए ताल ठोक दिया है.सीएम केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे और यहां जगदलपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ रहेंगे. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल रीवा में जनसभा को संबोधित करेंगे और आप कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

IMG 20230915 WA0028

वहीं अभी अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. बता दें कि, आप पार्टी की नजरें छतीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के आदिवासी सीटों पर टिकी हुई है. सीएम केजरीवाल जगदलपुर में आमसभा के साथ बस्तर में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे.साथ ही सभा में आदिवासी एवं किसान वर्ग के लिए 10वीं गारंटी का ऐलान किया जा सकता है.इससे पहले 19 अगस्त को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को 10 गारंटी दी थी. यहां उन्होंने 9 घोषणाओं को विस्तार में बताया था और कहा था कि, आदिवासी और किसानों के लिए 10वीं गारंटी होगी, जिसकी घोषणा में छत्तीसगढ़ में अगली सभा में होगी. ऐसे में इस बार भी केजरीवाल के दौरे को चुनावी नजरिए से अहम माना जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post