बिहार के बेगूसराय में कल लगेगा जॉब कैंप,सैकड़ों पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया
बिहार के बेगूसराय जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तहत जिला नियोजनालय बेगूसराय निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है. यह जॉब कैंप 29 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा. सबसे खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि केवल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इससे अधिक से अधिक युवा आसानी से भाग ले सकें.जॉब कैंप संयुक्त श्रम भवन (आईटीआई कैंपस), पनहास, बेगूसराय में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी Elite Foods Private Limited युवाओं का चयन करेगी.कुल 100 पदों पर सीधी भर्ती होगी, जिसमें प्रोडक्शन हेल्पर के 50 पद और पैकिंग हेल्पर के 50 पद शामिल हैं.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं या आईटीआई पास रखी गई है. आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के युवा लाभ उठा सकें.चयनित उम्मीदवारों को 15,000 से 18,000 रुपये प्रतिमाह इन-हैंड सैलरी मिलेगी. इसके अलावा ESIC, PF, ग्रेच्युटी, बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. बाहर से आने वाले युवाओं के लिए कंपनी की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था भी होगी, जो इस अवसर को और आकर्षक बनाती है.चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग होसुर (बेंगलुरु के पास), तमिलनाडु त्रिशूर और कोच्चि जिला, केरल में की जाएगी. इससे बेगूसराय और आसपास के जिलों के युवाओं को देश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा.जॉब कैंप में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल (National Career Service Portal) पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. जो युवा अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे कैंप से पहले https://www.ncs.gov.in पर पंजीकरण करा लें. जिला नियोजनालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदान करने तक सीमित है. इच्छुक युवा इस अवसर का लाभ उठाकर अपना करियर संवार सकते हैं.
