मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट,बिहार के लोग हो जाएं सावधान

 मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट,बिहार के लोग हो जाएं सावधान
Sharing Is Caring:

पिछले कई दिनों से बिहार के लोग भीषण गर्मी और बारिश की कमी की मार झेल रहे थे. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40°C के पास पहुंच गया था. दोपहर बाद पटना सहित बिहार के 14 जिलों का मौसम पूरी तरह बदल गया. अचानक नीले आसमान को काले बादलों ने घेर लिया और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने लगी. ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना जिले के मोकामा, वैशाली और लखीसराय में रेड अलर्ट जारी कर दिया. जबकि शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. यहां दो से तीन घंटे कई जिलों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई. नतीजन, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके बावजूद भी बिहार में सामान्य से 56 फीसदी कम बारिश हुई है।वहीं, आज सोमवार को बिहार के पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, भागलपुर सहित पूर्वी बिहार के 12 जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

1000550885

पटना सहित शेष 26 जिलों में एक या दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी बिहार सहित 17 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम और ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर शिफ्ट होने से बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. इसका असर सबसे पहले दक्षिण बिहार के जिलों में दिखेगा और धीरे-धीरे उत्तर बिहार तक फैलेगा. अनुमान है कि 16 जुलाई से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा।रविवार दोपहर बाद रेड अलर्ट के दायरे में बारिश होने से कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली. इसमें बांका में 1, मोकामा में 1, गया में 3 सहित शनिवार-रविवार के बीच 6 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।मौसम विभाग के अनुसार गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ भागों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post