पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया गया बड़ा फैसला,अब ये लाइसेंस बनवाने के लिए करना होगा ये काम

 पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया गया बड़ा फैसला,अब ये लाइसेंस बनवाने के लिए करना होगा ये काम
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी पहल शुरू की है। यहां जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने, इसे रिन्यू कराने और ट्रांसफर करने के लिए पहले 10 पौधे लगाना, उन पौधों की जीओ टैगिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही इन पौधों की सुरक्षा और हर तरह के रखरखाव की जिम्मेदारी भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले शख्स की ही होगी। आइए जानते हैं प्रशासन के इस फैसले के बारे में सबकुछ।मथुरा के जिला प्रशासन के सूचना विभाग ने शस्त्र लाइसेंस के लिए नए नियम को लेकर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसके अनुसार- “मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के हित में एक नया फैसला लेते हुए अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने, हस्तांतरण या नवीनीकरण कराने के लिए जिले में कहीं भी स्थित अपनी अथवा सार्वजनिक भूमि पर 10 पौधे लगाने की शर्त लगा दी है।

1000505210

पौधे लगाने की पुष्टि के लिए आवेदक को पौधों की जीओ टैगिंग भी करानी होगी। यह शर्त शस्त्र लाइसेंस के लिए पूर्व की सभी शर्तों को भी मानने के साथ ही लागू होगी।”प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदकों को जरूरत के मुताबिक सुविधा तो मिलेगी ही, इसके साथ में आवेदक जिले के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपेक्षित योगदान कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि ये फैसला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक अहम कदम होगा। पौधे लगाने के लिए सभी को जागरूक होना होगा, तभी इनका संरक्षण हो सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post