सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है भाजपा,ट्वीट कर मायावती का BJP पर हमला
 
            
      बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक है. इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों,  मण्डल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 13 मई को आ गए थे. लेकिन अभी तक सीएम तय नहीं हो पाया है. परिणाम के बाद से ही लगातार बैठकें हो रही हैं. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक सियासत गर्म है. विधायकों पर कड़ा पहरा है. डीके शिवकुमार कि सिद्धारमैया इसी पर आलाकमान का मंथन चल रहा है.
मण्डल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 13 मई को आ गए थे. लेकिन अभी तक सीएम तय नहीं हो पाया है. परिणाम के बाद से ही लगातार बैठकें हो रही हैं. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक सियासत गर्म है. विधायकों पर कड़ा पहरा है. डीके शिवकुमार कि सिद्धारमैया इसी पर आलाकमान का मंथन चल रहा है.  लेकिन इसी बीच सीएम पद के लिए दो नए दावेदार भी आ गए. उन्होंने भी दावा पेश कर दिया है. अब आलाकमान क्या फैसला लेता है ये पड़ा बेंच है. अगले साल लोकसभा चुनाव भी है. कांग्रेस के दिल में ऑपरेशन लोटस का भी खौफ है. इन सभी समीकरणों को साधते हुए ही पार्टी सीनियर लीडरशिप कुछ फैसला करेगी.
लेकिन इसी बीच सीएम पद के लिए दो नए दावेदार भी आ गए. उन्होंने भी दावा पेश कर दिया है. अब आलाकमान क्या फैसला लेता है ये पड़ा बेंच है. अगले साल लोकसभा चुनाव भी है. कांग्रेस के दिल में ऑपरेशन लोटस का भी खौफ है. इन सभी समीकरणों को साधते हुए ही पार्टी सीनियर लीडरशिप कुछ फैसला करेगी.

 
       
                      
                     