यूपी में 2.89 करोड़ वोटर हुए कम,SIR ने भाजपा के लिए बंद कर दी जीत का रास्ता!

 यूपी में 2.89 करोड़ वोटर हुए कम,SIR ने भाजपा के लिए बंद कर दी जीत का रास्ता!
Sharing Is Caring:

विशेष गहन पुनरीक्षण यानी (SIR) के बाद यूपी के बड़े शहरों में वोटर कम होने से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। SIR के बाद मतदाता की फाइनल ड्राफ्ट लिस्ट तो 31 दिसम्बर को आएगी लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यूपी में 2.89 करोड़ वोटर कम हो गए हैं। सीएम योगी पहले ही वोटरों के नाम कटने के मामले पर चिंता जता चुके हैं।वोट कटने वाले टॉप टेन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं। ये बड़े शहर बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं। इन सात जिलों में 61 विधानसभा सीट आती हैं, जिनमें 47 बीजेपी के पास और दो बीजेपी के सह्ययोगी दलों के पास हैं। फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट आएगी। वोटर लिस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा लोग जोड़े जा सकें, इसके लिए बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप कर रही है। आज लखनऊ में बीजेपी की वर्कशॉप हो रही है। वर्कशॉप में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि SIR में बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की तरफ से कई जगह लापरवाही हुई है, जिसको अब ठीक करने की जरूरत है। कई जगह SIR में बीएलओ ने गड़बड़ी की, लोगों के घर ताला बंद है तो उसे एब्सेंट दिखा दिया।

1000650954

विपक्षियों ने अपने वोट करा लिए। वर्कशॉप में बताया गया कि 31 को जो ड्राफ्ट रोल आएगा, उसको बूथ तक पहुंचाएं, बूथ अध्यक्ष के साथ 5-6 कार्यकर्ताओं के साथ पूरी सूची पढ़ें, देखे किसका-किसका नाम कट गया है। कौन से वोटर, विपक्षियों ने गलत जुड़वा दिये हैं। जो वोटर गलत तरह से जोड़े गए हैं, उनके लिए फॉर्म 7 भरना है, ऐसे वोट कटवाने हैं। साथ में गांव के लोग जो लखनऊ में नौकरी करते हैं, उन्होंने अपने वोट शहर में कटवा लिए हैं, उन्हें समझ कर उनका वोट शहर में कराया जाए।दरअसल में लखनऊ में 40 लाख वोटर थे लेकिन सूत्रों के मुताबिक 28 लाख SIR के फॉर्म भरे जा सके हैं। इस तरह से 12 लाख वोट लखनऊ में कट गए हैं। इसी तरह अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में वोट कटे हैं।आइए हम आपको आंकड़ों के जरिए समझते है..प्रयागराज में 11.56 वोट कटेकानपुर नगर में 9.02 लाख वोट कटेआगरा में 8.36 लाख वोट कटेगाज़ियाबाद में 8.18 लाख वोट कटेबरेली में 7.14 लाख वोट कटेमेरठ में 6.65 लाख वोट कटेगोरखपुर में 6.45 लाख वोट कटेसीतापुर में 6.23 लाख वोट कटेलखनऊ में 9 विधानसभा सीट हैं, जिनमें सात बीजेपी के पास हैं। प्रयागराज में 12 विधानसभा सीट में से 8 बीजेपी के पास हैं। आगरा में 9 विधान सभा सीट में 9 विधायक बीजेपी के हैं। गोरखपुर की 9 विधानसभा सीट पर सभी बीजेपी विधायक हैं। गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीट हैं। सभी में बीजेपी विधायक हैं। मेरठ में 7 विधानसभा सीट हैं। इसमें तीन बीजेपी के पास हैं और एक आरएलडी के पास है। बरेली में 9 विधान सभा सीट में 7 बीजेपी के पास हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post