31 दिसंबर को होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में कीजिए जमकर मस्ती,मात्र इतने रुपए में मिल रहा है टिकट!

 31 दिसंबर को होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में कीजिए जमकर मस्ती,मात्र इतने रुपए में मिल रहा है टिकट!
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना आज से हीं नए वर्ष 2026 के स्वागत की तैयार में पूरी तरह व्यस्त नजर आ रही है। 31 दिसंबर की रात को लेकर शहर में खासा उत्साह है। छोटे-बड़े होटल,रेस्टोरेंट,ऑडिटोरियम, प्लेग्राउंड और अन्य आयोजन स्थलों पर भव्य न्यू ईयर पार्टियों की तैयारियां लगभग अब अंतिम चरण में हैं। इनमें स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड और सूफी संगीत जगत के चर्चित नामों की मौजूदगी इस जश्न को और भी इस बार खास बनाने वाली है।दरअसल में 31 दिसंबर 2025 की शाम को होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका,एग्जीविशन रोड में नए साल के लिए बेहतर तरीके से सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें 56 तरह के मिठाई,400 से अधिक प्रकार के देशी से लेकर अन्य प्रकार के खाना तक का इंतजाम किया गया है।साथ हीं इस बार काफी रंगीन नाइट की शानदार शाम होगी।

1000649462

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर्स और डांसर भी दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे।कई तरह के कार्यक्रमों से 31 की शाम को और भी खास बनाया जाएगा। होटल मैनेजर विपिन झा की ओर से इस आयोजन को लेकर बताया गया कि मनोरंजन का हर पहलू बारीकी से तैयार किया गया है ताकि सभी उम्र और युवा पीढ़ी के लोग इसका आनंद ले सकें। पटना वासियों के लिए यह शाम बेहद यादगार होने वाली है। इस आयोजन में सभी के लिए स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स की व्यवस्था की गई है, ताकि हर किसी को यहाँ एक बेहतरीन अनुभव मिल सके।दरअसल में होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका पटना में सबसे सस्ता एंट्री पास ऑफर कर रहा है,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शानदार शाम का हिस्सा बन सकें।स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स के साथ मस्ती और धमाल का यह अवसर बेहद खास होने वाला है। एंट्री पास की कीमत कपल एंट्री ₹4999, स्टेग एंट्री ₹2999 और किड्स एंट्री ₹999 है।अपना टिकट बुकिंग के लिए इस नंबर पर कॉल करके कर सकते है: 9955522222,9771417065, 9771485732

Comments
Sharing Is Caring:

Related post