SIR का आया चौंकाने वाला आंकड़ा,25% से ज्यादा वोटर्स के नाम कटने का है खतरा

 SIR का आया चौंकाने वाला आंकड़ा,25% से ज्यादा वोटर्स के नाम कटने का है खतरा
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में NCR के नोएडा और गाजियाबाद जिलों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के एन्यूमरेशन फेज के खत्म होने पर चौंकने वाले आंकड़े सामने आए हैं. नोएडा में 4.4 लाख वोटर या लगभग 24% को एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड, या डुप्लीकेट (ASD) के तौर पर मार्क किया गया है. इसी तरह से गाजियाबाद में 8.3 लाख वोटर (29%) ASD बताए गए हैं. इन वोटर्स के नाम कटने का खतरा है.इसके साथ ही करीब 3.4 लाख वोटर, यानी कुल वोटरों का 8% को शुक्रवार को वोटर लिस्ट के SIR के एन्यूमरेशन फेज के खत्म होने पर “अनमैप्ड” मार्क किए गए. अधिकारियों ने कहा कि वे नोटिस जारी करने और अगले स्टेप्स को साफ करने की तैयारी कर रहे हैं कि इन “अनमैप्ड” वोटरों को कौन से डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे.चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार 18.7 लाख वोटरों वाले नोएडा में SIR प्रोसेस के दौरान 1.8 लाख वोटर (9.8%) अनमैप्ड पाए गए. नोएडा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अतुल कुमार ने कहा, “ये वे लोग हैं जिनकी डिटेल्स 2003 की वोटर लिस्ट से लिंक नहीं हो पाईं, न तो खुद की और न ही उनके परिवार वालों की.”

1000648870

गाजियाबाद के अधिकारी सौरभ भट्ट के मुताबिक, 1.6 लाख वोटर, यानी कुल 28.4 लाख वोटरों में से 5.6%, को इसी तरह के कारणों से “अनमैप्ड” कैटेगरी में डाला गया है. अनमैप्ड वोटर वे हैं जो हाल ही में गिनती के प्रोसेस के दौरान रजिस्टर हुए थे, लेकिन जिनके रिकॉर्ड 2003 के बेसलाइन रोल से मैच नहीं हो पाए. ज़रूरी बात यह है कि अनमैप्ड होने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें रोल से अपने आप हटा दिया जाएगा.इसके बजाय, इन वोटरों को ड्राफ्ट रोल में “अनमैप्ड” कैटेगरी में लिस्ट किया जाएगा, जो 31 दिसंबर को पब्लिश होने वाले हैं. भट्ट ने बताया कि ऐसे मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस भेजे जाएंगे. उन्हें प्रमाणपत्र देना होगा और उनका सत्यापन होगा. चुनाव आयोग से गाइडलाइन मिलने के बाद साफ इंस्ट्रक्शन और डेडलाइन दी जाएंगी.25% ज्यादा वोटर्स के नाम कटने का खतराइसके उलट, एक बड़ा ग्रुप है जिसे तुरंत नाम हटने का खतरा है. ये एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड, या डुप्लीकेट (ASD) के तौर पर मार्क किए गए वोटर हैं. नोएडा में, 4.4 लाख वोटर, या लगभग 24%, को ASD के तौर पर कैटेगरी में डाला गया है.चुनाव आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में इनके नाम नहीं होंगे, लेकिन अलग से इनकी सूची जारी की जाएगी. ये सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, ताकि यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वो अपनी शिकायत निर्धारित समय के अंदर दायर कर सकता है.गाजियाबाद के आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं, जहां 8.3 लाख वोटर (29%) ASD बताए गए हैं.पूरे राज्य में, लगभग 2.9 करोड़ वोटर या 18.7% वोटर “अनकलेक्टेबल” कैटेगरी में रखे गए थे, जिसमें ASD वोटर और वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने साइन करने से मना कर दिया या फॉर्म वापस नहीं किए.सूत्रों के मुताबिक, इस संख्या में 1.2 करोड़ वोटर शामिल हैं जो परमानेंटली शिफ्ट हो गए हैं और BLO को रिलोकेशन के बारे में बताया है. इसके अलावा, लगभग 45 लाख वोटर की मौत हो चुकी है और लगभग 23 लाख दो जगहों पर एनरोल पाए गए. लगभग 9.4 लाख SIR फॉर्म वापस नहीं आए जबकि लगभग 84.5 लाख वोटर एब्सेंट थे.‘अनमैप्ड’ वोटरों को मिलेगा शिकायत का मौकाएक अधिकारी ने कहा, “अनमैप्ड वोटर वे हैं जिनकी मौजूदगी दर्ज की गई थी, लेकिन जिनकी डिटेल्स पुराने रिकॉर्ड से मैच नहीं हो पाईं. दूसरी ओर, ASD वोटर वे हैं जो या तो अपने पते पर नहीं मिले (एब्सेंट), कहीं और चले गए (शिफ्ट हो गए), मर चुके हैं (डेड), या डुप्लीकेट एंट्री हैं. ऐसे नाम हटाए जाने हैं, लेकिन वोटर क्लेम फाइल करके इसे चैलेंज कर सकते हैं.”31 दिसंबर को वेरिफाइड और अनमैप्ड वोटरों के ड्राफ्ट रोल पब्लिश होने के बाद, क्लेम और ऑब्जेक्शन फाइल करने का विंडो अगले साल 30 जनवरी तक खुला रहेगा. इस दौरान, वोटर बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं या गलतियों को ठीक करने या डिलीट किए गए नामों को चुनौती देने के लिए इलेक्शन कमीशन के ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.कुमार ने कहा, “हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे अपना स्टेटस चेक करें और अगर कोई गड़बड़ी हो तो तुरंत जवाब दें.” इसके बाद, अधिकारी क्लेम रिव्यू करेंगे, डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करेंगे और 21 फरवरी तक फाइनल नोटिस जारी करेंगे. पूरी तरह से अपडेटेड इलेक्टोरल रोल 28 फरवरी को जारी होने वाला है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post