जल्द हीं कर्नाटक के बदल जाएंगे सीएम!इस बात पर कांग्रेस में बन गई सहमति
कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस में जारी अंदरुनी कलह तेजी से खत्म होती दिख रही है. पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 2 बार एक-दूसरे के घर नाश्ते पर मुलाकात कर चुके हैं. दोनों ने साथ आते हुए यह भी दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद भी नहीं है. सिद्धारमैया आज मंगलवार को शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचे, मुलाकात के बाद उन्होंने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि शिवकुमार कब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे.सीएम सिद्धारमैया ने डीके के आवास पर नाश्ते के बाद साझा पीसी में कहा, “मैंने और शिवकुमार ने साथ में नाश्ता किया, फिर पार्टी के मामलों और अगले हफ्ते (8 दिसंबर) से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा की. हम विधानसभा सत्र में विपक्ष का सामना करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा एकजुट हैं, हम भाई हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा, “हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. शिवकुमार और मैं एक हैं. हम सरकार चला रहे हैं.

भविष्य में भी हम एक साथ मिलकर सरकार चलाएंगे.”जब पार्टी आलाकमान कहेः सिद्धारमैयाजब सिद्धारमैया से यह सवाल किया गया कि शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “जब पार्टी आलाकमान कहेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर आलाकमान बुलाएगा तो मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा.इससे पहले कर्नाटक में शीर्ष पद के लिए 2 नेताओं के बीच छिड़े विवाद के बीच दिल्ली स्थित पार्टी आलाकमान की ओर से यह निर्देश दिया गया कि दोनों को आपस में मिलना चाहिए. इसके बाद दोनों नेता पिछले 4 दिन में 2 बार नाश्ते पर मुलाकात कर चुके हैं. नाश्ते पर पहली मुलाकात शनिवार को हुई थी और अब आज मंगलवार को भी नाश्ते पर मुलाकात हुई.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रदेश पार्टी में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री के सदाशिवनगर स्थित आवास पर गए और दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया. वहां उनका स्वागत शिवकुमार और उनके भाई तथा पूर्व कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने किया.आज की इस मुलाकात को सौहार्द यात्रा के रूप में बताया जा रहा है क्योंकि शनिवार को ही शिवकुमार नाश्ते के लिए मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास कावेरी पर गए थे. मुलाकात के बाद दोनों ने आपस में किसी भी तरह के गतिरोध नहीं होने का दावा किया था. साथ में मिलकर काम करने की बात कही थी. नेतृत्व के मसले पर दोनों ने कहा कि वे आलाकमान की बात मानेंगे.इस बीच शिवकुमार ने कल सोमवार को कहा कि वह और मुख्यमंत्री दोनों एक टीम के रूप में मिलकर काम करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि सिद्धारमैया को नाश्ते पर आमंत्रित किया गया है ताकि कर्नाटक से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सामूहिक कोशिशों पर चर्चा की जा सके. किसी तरह की विवाद की संभावना के इतर उन्होंने कहा कि वे दोनों भाइयों की तरह काम कर रहे हैं.
