नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल की बढ़ी मुश्किलें?16 दिसंबर को ED की चार्जशीट पर आना है फैसला

 नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल की बढ़ी मुश्किलें?16 दिसंबर को ED की चार्जशीट पर आना है फैसला
Sharing Is Caring:

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR दर्ज हो गई है। इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आपराधिक साजिश का आरोप है। इस FIR में उनके साथ 6 अन्य लोगों और 3 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। ये नई FIR दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज की है। आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को धोखाधड़ी से अपने कब्जे में लेने के लिए क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी की गई।बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ये FIR, 3 अक्टूबर को ED की शिकायत पर दर्ज हुई। फिर ED ने अपनी जांच रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की थी। PMLA की धारा 66(2) के तहत ED किसी एजेंसी से अनुसूचित अपराध दर्ज करने को कह सकती है।दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की FIR में आरोपियों के तौर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा और तीन अन्य लोगों का नाम है।

1000632097

इसमें आरोपियों के रूप में 3 कंपनियां- AJL, Young Indian और Dotex Merchandise Pvt Ltd भी हैं।AJL पर नियंत्रण की कहानीDotex Merchandise Pvt Ltd, कोलकाता की कथित शेल कंपनी बताई जाती है, जिसके ऊपर Young Indian को 1 करोड़ देने का आरोप है। कथित रूप से इस लेन-देन की मदद से Young Indian ने कांग्रेस को 50 लाख रुपये देकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वाली AJL पर नियंत्रण पा लिया।16 दिसंबर को ED की चार्जशीट पर आना है फैसलागौरतलब है कि सोनिया और राहुल गांधी से जुड़े इस केस की चार्जशीट पर बीते शनिवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट का निर्णय आने वाला था, जिसको आगे के लिए टाल दिया गया था। अब इसको लेकर 16 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर आदेश इसलिए टाल दिया था क्योंकि उसे केस फाइलों की जांच दोबारा जरूरी लगी थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post