बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी,79.01% अभ्यर्थी हुए पास

 बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी,79.01% अभ्यर्थी हुए पास
Sharing Is Caring:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज (बुधवार) डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (2025) का रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में 3,23,313 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 255468 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. यानी 79.01% अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह परीक्षा राज्य के 9 जिलों में 19 केंद्रों पर हुई थी.26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक सीबीटी के माध्यम से परीक्षा ली गई थी. एक अंक के कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था. आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के बाद अब उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.नामांकन के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.

1000630367

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर देख सकते हैं.बता दें कि पूरे राज्य में 306 डीएलएड शिक्षण संस्थान हैं. इसमें सरकारी संस्थाओं की संख्या 60 और गैर सरकारी संस्थाओं की संख्या 246 है. सरकारी संस्थानों में कुल सीटों की संख्या 9100 और गैर सरकारी संस्थानों में सीटों की संख्या 21700 है. इस प्रकार 306 डीएलएड संस्थानों में 30800 सीटों पर नामांकन किया जाएगा.दूसरी ओर आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची तैयार होगी. आरक्षण नियमों एवं परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए विकल्प का अनुपालन करते हुए शत प्रतिशत नामांकन के बाद ही गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नामांकन होगा. क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित वर्ग के लिए 35 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिए 30 फीसद निर्धारित है. रिजल्ट जारी होने के बाद अब नामांकन की प्रक्रिया होगी. रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post