राबड़ी देवी का आवास खाली कराए जाने पर भड़की राजद,लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रख देते

 राबड़ी देवी का आवास खाली कराए जाने पर भड़की राजद,लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रख देते
Sharing Is Caring:

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार (25 नवंबर) को नोटिस जारी किया. इसके बदले राबड़ी देवी को दूसरा आवास आवंटित किया गया है. उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित आवास दिया गया है. वहीं इस मामले पर अब लालू के बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के आदेश की कॉपी डालते हुए एक पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में रोहिणी ने लिखा ‘सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा.

1000630231

सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते’.मंगलवार को बिहार के भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों और बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष को सरकारी आवास आवंटित किए. इसी के तहत आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हार्डिंग रोड स्थित केन्द्रीय पूल आवास संख्या-39 आवंटित किया गया था. जिस पर रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बिहार सरकार के सुशासन के मॉडल में पिता लालू यादव का अपमान करना का भी आरोप लगाया है.भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-सम्पदा पदाधिकारी शिव रंजन ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी किया है. पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि राबड़ी देवी अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं, इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे से हार्डिंग रोड का ये नया बंगला आवंटित किया जा रहा है. अब उन्हें वर्तमान आवास 10 सर्कुलर रोड छोड़ना होगा.वहीं तेज प्रताप यादव को 26, एम स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित था. अब नए आदेश के मुताबिक यह आवास अब लखेंद्र कुमार रोशन को दे दिया गया है जो नई सरकार में मंत्री बने हैं. तेज प्रताप अभी तक विधायक थे, हालांकि इस बार वो चुनाव में वह हार गए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post