मुकेश साहनी का हुआ सबसे बुरा हाल,आखिर क्यों पिछड़ गई VIP?
बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. लेकिन महागठबंधन के डिप्टी सीएम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी एनडीए की सुनामी में बह गए. चुनाव के बीच मुकेश सहनी के एनडीए और महागठबंधन से राजनीतिक मोलभाव की खूब चर्चा रही. हालांकि आखिर में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए. साथ ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री को उम्मीदवार बनाकर खुद के लिए उप मुख्यमंत्री पर मुहर लगवा ली.वहीं दूसरी तरफ इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए एक सीट जीतने में कामयाबी हासिल कर ली. बता दें, आईआईपी प्रमुख आईपी गुप्ता खुद सहरसा विधानसभा सीट से मैदान में थे.

दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के दौरान वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की थी. वहीं काफी मान-मनौवल के बाद वह 15 सीटों पर माने. 2020 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यही नहीं, मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन से तीन सीट लेने में कामयाब रहे थे.IIP से पिछड़ गई VIP पार्टीमुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इस चुनाव में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) से भी पिछड़ गई. 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर मुकेश सहनी अपना खाता तक नहीं खोल पाए, जबकि आईआईपी एक सीट हासिल करने में कामयाब रही. चुनाव प्रचार से दौरान मुकेश सहनी लगातार तेजस्वी यादव के साथ नजर आ रहे थे.बता दें कि सहरसा विधानसभा सीट पर आईआईपी से इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता यानी आईपी गुप्ता मैदान में थे, तो दूसरी ओर बीजेपी के आलोक रंजन झा थे. जन सुराज पार्टी ने किशोर कुमार को इस सीट से मैदान में उतारा था. इस सीट पर इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने 2038 वोटों से जीत हासिल की.असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर जीत दर्ज की. मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाली इस पार्टी ने 243 विधानसभा सीटों में से 29 पर चुनाव लड़ा. जिन सीटों पर उसने चुनाव लड़ा, उनमें से 24 सीट सीमांचल क्षेत्र की हैं. एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान ने अमौर सीट पर जीत दर्ज की.मोहम्मद सरवर आलम ने कोचाधामन में जीत हासिल की.गुलाम सरवर ने बैसी सीट पर और मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जोकीहाट सीट पर जीत हासिल की.बहादुरगंज सीट से पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद तौसीफ आलम ने जीत दर्ज की. एआईएमआईएम ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन में शामिल हुए बिना, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा.हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट फैसला सुनाया है. ओवैसी ने कहा कि हमारा ध्यान सीमांचल में प्रगति लाने, बाल मृत्यु दर को कम करने तथा स्कूल, अस्पताल, पुल और उद्योग बनाने पर होगा.
