आरजेडी को मिले 23 प्रतिशत वोट,तो बीजेपी को होना पड़ा 20.07 प्रतिशत वोट से संतुष्ट

 आरजेडी को मिले 23 प्रतिशत वोट,तो बीजेपी को होना पड़ा 20.07 प्रतिशत वोट से संतुष्ट
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद सभी 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें से बीजेपी ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी (रामविलास) ने 19, हम ने 5 और आरएलएम ने 4 सीटें जीत ली हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 25, कांग्रेस ने 6 और लेफ्ट पार्टियों ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. यानी एनडीए ने 202 और महागठबंधन ने 34 सीटें जीत ली हैं.अब तक की मतगणना में आरजेडी का वोट शेयर सबसे ज्यादा रहा है. हालांकि बीजेपी और जेडीयू ने इस बार कम सीट पर चुनाव लड़ने के बावजूद अपने वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की है, जो बेहतर बूथ प्रबंधन और मतदाताओं में सत्ता-विरोधी लहर के सीमित असर का संकेत देता है.चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी का वोट प्रतिशत 2020 के 19.46 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 20.07 प्रतिशत हो गया, जबकि पार्टी ने पिछली बार की 110 सीट की तुलना में इस बार 101 पर चुनाव लड़ा था. जेडीयू ने भी इस चुनाव में बढ़त दर्ज की. उसका वोट प्रतिशत 2020 के 15.39 प्रतिशत से बढ़कर 19.26 प्रतिशत हो गया.

1000624477

जेडीयू ने 2020 में 115 सीट पर मुकाबला किया था, जबकि इस बार उसने 101 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे.आरजेडी ने इस चुनाव में सबसे अधिक 141 सीट पर उम्मीदवार उतारे और उसे 23 प्रतिशत वोट मिले. यह उसके पिछले वोट शेयर 23.11 प्रतिशत की तुलना में मामूली गिरावट है. पिछली बार पार्टी 144 सीट पर चुनाव लड़ी थी.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को कुल वोट का 4.98 प्रतिशत मिला, जबकि 2020 में अविभाजित एलजेपी का वोट शेयर 5.66 प्रतिशत था. उस समय एलजेपी 135 सीट पर लड़ी थी, जबकि इस बार एलजेपी (आरवी) ने 28 सीट पर मुकाबला किया.इंडिया गठबंधन के अन्य दलों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2020 के 9.48 प्रतिशत से घटकर 8.72 प्रतिशत रह गया. कांग्रेस पिछली बार 70 सीट पर लड़ी थी, जबकि इस बार उसने 61 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. भाकपा (माले) लिबरेशन का वोट प्रतिशत भी 3.16 प्रतिशत से घटकर 2.84 प्रतिशत हो गया. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, जिसने इस बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, को कुल वोट का लगभग दो प्रतिशत मिला. 2020 में उसका वोट शेयर 1.24 प्रतिशत था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post