इस दिन आएगी किसान सम्मान की 21वीं किस्त,जान लीजिए किसे मिलेगा लाभ?
केंद्र सरकार मौजूदा समय में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है। अलग-अलग योजनाएं और अलग-अलग तरह के लाभ लोगों को देने का काम किया जाता है। इसी तरह केंद्र सरकार किसानों को भी लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है।इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके जरिए पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं और अब तक ऐसा 20 बार हो चुका है यानी 2-2 हजार रुपये की 20 किस्त जारी हो चुकी है और अब बारी 21वीं किस्त की है। इसकी तारीख अब सरकार ने बता दी है जिसके बाद अब किसानों का इंतजार खत्म हो गया है।

जो भी किसान पीएम किसान योजना से जुड़े हैं उन्हें काफी समय से 21वीं किस्त का इंतजार था, लेकिन अमर उजाला की हमारी टीम ने आपको यही बताया कि बिहार चुनाव और इसके परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त भेजेगी। इसी को लेकर अब केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त जारी करने की तारीख का एलान किया है।दरअसल, 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होगी यानी आपके बैंक खाते में इस दिन 21वीं किस्त के 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इसको लेकर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक, 19 नवंबर 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे।सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को मिलेगा। इसके लिए सरकार इन किसानों के बैंक खाते में कुल 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान राशि हस्तांतरित करेगी।ऐसे में पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों का 21वीं किस्त को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। 21वीं किस्त में किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। किस्त के पैसे हर बार की तरह ही सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुचेंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह ही ये किस्त भी जारी करेंगे
