बुरी तरह से पिछड़ गया महागठबंधन,NDA बनाने जा रही है सरकार?

 बुरी तरह से पिछड़ गया महागठबंधन,NDA बनाने जा रही है सरकार?
Sharing Is Caring:

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 122 मैजिक फिगर होता है. अब तक आए रुझान में एनडीए इससे काफी आगे निकल चुका है. वहीं महागठबंधन काफी पीछे हैं. एनडीए जहां 145 सीटों पर आगे है, वहीं महागठबंधन 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि यह रुझान हैं, अभी सभी सीटों पर अंतिम परिणाम आने बांकी है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रथम चरण और दूसरे चरण के चुनाव के वक्त ही जनता की बातों से ही लग रहा था कि NDA को जनादेश मिल रहा है. फिर एक बार NDA की सरकार बनने जा रही है. जनता ने मन बना लिया था. जब जनता और मतदाता मन बना लेती है तो फिर कोई रोक नहीं सकता है।

1000623602

इधर, JDU नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा कि लोकतंत्र का सूर्योदय तो हो ही चुका है. आज सूर्य का जो तेज है वो विकास का तेज है वह राजनीति में वंशवाद, भ्रष्टाचार, पारिवारिक विरासत का नहीं रहेगा. राजनीति में बिहार की जनता NDA के नेता नीतीश कुमार पर विश्वास करेगी. नीतीश कुमार और NDA पर लोगों का भरोसा है।विधानसभा की 243 सीटों पर एनडीए की ओर से प्रत्याशी उतारे गए खे. जिसमें बीजेपी और जेडीयू के अलावे एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से आरजेडी-कांग्रेस के अलावे वीआईपी, वामफ्रंट और आईआईपी के उम्मीदवार मैदान में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post