‘नीतीश-चिराग’ में खींचतान शुरू,धरने पर बैठे गोपाल मंडल

बिहार में आज NDA के सभी दल अपने अपने कैंडिडेट्स के नाम का एलान करेंगे। नीतीश कुमार की JDU ने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया है। जिसमें अनंत सिंह, उमेश कुशवाहा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, दामोदर राउत, रत्नेश सदा और संतोष निराला का लड़ना तय हो गया है, लेकिन बता दें कि घमासान इसलिए मच गया है कि रत्नेश सदा का टिकट कट सकता है, क्योंकि उनकी सीट से चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। इंटरव्यू के दौरान रत्नेश सदा रोते दिखे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें JDU के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ एक कागज देते हुए मंत्री रत्नेश सदा के साथ खड़े हैं। कहा जा रहा है कि ललन सर्राफ ने मंत्री रत्नेश सदा को सहरसा की सोनबरसा सीट से सिंबल दे दिया है।

सोनबरसा सीट को लेकर एनडीए में घमासान बढ़ता जा रहा है। जहां पहले यह खबर सामने आयी थी कि यह सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के हिस्से में चली गयी है। वहीं, गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा,“मैं मुख्यमंत्री से मिलने आया हूँ और जब तक उनसे मिलकर (विधानसभा चुनाव के लिए) टिकट मिलने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक यहीं बैठा रहूंगा। मैं उनका इंतज़ार करूंगा और मुझे विश्वास है कि मेरा टिकट नहीं कटेगा।”जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कहते हैं, “हमारी सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है। अब बस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। असली मुद्दा ‘महागठबंधन’ का है, जहां सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे अराजकता की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में साथ बैठने के बाद भी, उनके बीच गंभीर मतभेद दर्शाते हैं कि ‘महागठबंधन’ को अपने गठबंधन की स्थिति की चिंता करनी चाहिए।”वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने महागठबंधन पर कहा, “…वहां आपस में स्पर्धा है एक दूसरे से आगे बढ़ने की और जो लोग INDI गठबंधन से जुड़े हैं वे अभी भी NDA की तरफ अपना प्रयास जारी रखते हैं लेकिन NDA अपने पांच पांडवों के साथ आगे बढ़ेगा और हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।” दिलीप जायसवाल का दावा है कि महागठबंधन के दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।