टैरिफ वॉर ने तेज की सोने-चांदी की रफ्तार,हो गया इतना महंगा

शुक्रवार की गिरावट के बाद सोमवार को जैसे ही देश का वायदा बाजार खुला तो सोने और चांदी की कीमतों में एक नई रफ्तार देखने को मिली. देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें नए लेवल पर पहुंच गई हैं. आंकड़ों के अनुसार, जहां गोल्ड की कीमतों में 2300 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं चांदी के दाम में 5800 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव 52 हफ्तों के हाई से काफी नीचे आ गए थे. मौजूदा साल में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में जहां 61 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में करीब 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.जानकारों की मानें तो सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में इजाफे का प्रमुख कारण सोने और चांदी की फिजिकली सप्लाई में कमी आना और अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर का बढ़ना है. निवेशकों का रुझान अब सोने और चांदी के निवेश पर बढ़ गया है. वैसे दोनों की कीमतों में तेजी का माहौल कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.

अमेरिका और चीन के बीच ज्यादा दिनों तक इस तरह की खींचतान जारी रहने की संभावना नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं…देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर सोने के दाम 1,961 रुपए की तेजी के साथ 1,23,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें 2,316 रुपए की तेजी के साथ 1,23,680 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर आ गई थी. वैसे सोना 1,23,239 रुपए पर ओपन हुआ था. जबकि शुक्रवार को दाम 1,21,364 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले थे. वैसे गुरुवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को मुनाफावसूली की वजह से कीमतें नीचे आ गई थी.वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चांदी के दाम 5,140 रुपए की तेजी के साथ 1,51,606 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिल रही हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 5,856 रुपए की तेजी के साथ 1,52,322 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिखाई दी. वैसे चांदी 1,48,500 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,46,466 रुपए प्रति किेलोग्राम पर आ गईं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. जबकि शुक्रवार को चांदी के दाम रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ गई थीं.अगर बात मौजूदा साल की करें तो सोने और चांदी की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को एमसीएक्स पर सोने के दाम 76,748 रुपए प्रति किलोग्राम थे. उसके बाद से अब तक सोने की कीमत में 46,932 रुपए यानी 61.15 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में मौजूदा साल में करीब 75 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. अगर आंकड़ों को देखें तो 31 दिसंबर को चांदी के दाम 87,233 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिले थे जो मौजूदा समय में 1,52,322 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि अब तक चांदी की कीमतों में 65,089 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है.या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के अनुसार सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की प्रमुख वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर है. जिसकी वजह से निवेशकों की ओर से सेफ हैवन की ओर रुख दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की सप्लाई में भी कमी के कारण कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि धनरेतस तक सोने की कीमतें 1.30 लाख रुपए के लेवल पर रहने के आसार हैं. जबकि चांदी के दाम 1.55 लाख रुपए तक रह सकते हैं.