पटना मेट्रो में ये क्या हो रहा है?लड़कियों से परेशान हुए यात्री

 पटना मेट्रो में ये क्या हो रहा है?लड़कियों से परेशान हुए यात्री
Sharing Is Caring:

पटना मेट्रो में गुटखे थूकने के बाद अब ठुमके बाजी शुरू हो गई है. हाल ही मेट्रो के अंदर का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती डांस करते हुए रील बनाती हुई नजर आ रही है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई रही है. साथ ही लोग मेट्रो में इस तरह से वीडियो बनाने पर रोक लगाने और आदेश नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.बिहार की राजधानी पटना में लंबे के इंतजार के बाद मेट्रो सेवा की हुई है. मेट्रो सेवा शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि इससे पहले ही जगह-जगह गुटखा थूकने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अब दिल्ली मेट्रो की तरह की पटना मेट्रो में भी रीलबाजी शुरू हो गई है.

1000604042

लोग अंदर एक्टिंग और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने एक लड़की फिल्मी गाने में डांस कर रील बनाती हुई नजर आई है.इस तरह की वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. लोग रील बनाने वाले पर सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि मेट्रो का वातावरण साफ-सुथरा बना रहें और अश्लील ना फैलाई जा सके. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये क्या-क्या देखने को मिल रहा है मेट्रो में. आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई है. कुछ दिनों बाद ही मेट्रो में लोगों ने जगह-जगह गुटखा थूकना और अब रील बनाना शुरू कर दिया है.हालांकि, अभी तक इस मामले पर पटना मेट्रो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. संभावना है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर जुर्माना या प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की व्यवस्था की जा सकती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post