उपेन्द्र कुशवाहा हुए नाराज,NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच

 उपेन्द्र कुशवाहा हुए नाराज,NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके बाद भी अब तक जनसुराज के अलावा किसी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. महागठबंधन और एनडीए में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. एनडीए अपने घटक दलों को मनाने में लगी हुई है. इसके बाद भी कई नेताओं की नाराजगी देखने को मिली है. एनडीए में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा चल रही है. इस बीच पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी भी सामने आई है.उपेंद्र कुशवाहा ने साफ किया कि अब तक एनडीए में सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है.

1000603355

आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि उपेन्द्र कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए 6 से ज्यादा सीट चाहते हैं. हालांकि बीजेपी ने 6 सीट देने का वादा किया है पर कुशवाहा को ज्यादा चाहिए है. कुशवाहा मगध में भी एक सीट चाहते है. इसके अलावा खजौली और मधुबनी में से एक सीट लेने पर कुशवाहा अड़े हैं. साथ ही उजियारपुर, महुआ, दिनारा, बाजपट्टी, सासाराम सीट चाहते हैं. इन सीटों पर बैठक के बाद ही बात बन सकती है.ऐसा माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग का ऐलान पटना में ही होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस एक-दो दिन में एनडीए गठबंधन सीट शेयरिंग पर जो पेंच फंसा है, उसे सुलझा लिया जाएगा. यही वजह है कि आज दिल्ली में एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक बुलाई गई है. इसमें बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. बैठक में चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत घटक दल के शीर्ष नेता दिल्ली पहुंचेंगे. इन नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी. बैठक के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा की जा सकती है. विधानसभा चुनाव का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है. बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. 10 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो कि 17 अक्टूबर तक चलने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक या दो दिनों में सीटों का बंटवारा फाइनल हो सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post