दो जगहों से मैदान में उतरेंगे तेजस्वी यादव,जान लीजिए कौन-कौन है वो सीट?
बिहार विधानसभा चुनाव की तमाम खबरों के बीच एक बड़ी खबर और निकलकर के सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के अलावा एक अन्य जगह से भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस पर आरजेडी या तेजस्वी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि तेजस्वी यादव राघोपुर के अलावा मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतर सकते हैं.तेजस्वी वर्तमान में राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस सीट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ ही राबड़ी देवी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है.

माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस सीट से अपनी दावेदारी पेश करके पार्टी को अत्यंत पिछडा वर्ग के मतों पर फोकस कर सकते हैं. बता दें कि राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल फुलपरास से ही ताल्लुक रखते हैं. फुलपरास सीट को काफी ऐतिहासिक माना जाता है.इसी सीट से ही 1977 में हुए उपचुनाव में तत्कालीन सीएम कर्पूरी ठाकुर ने चुनाव लड़ा था. इस सीट से पिछले तीन विधानसभा चुनाव में जदयू का दबदबा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की शीला कुमारी ने कांग्रेस के उम्मीदवार कृपानाथ पाठक को करीब 11 हजार मतों से हराया था. तब इस सीट पर लोजपा के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे.
