BJP ने तैयार की प्रत्याशियों की लिस्ट,सीट शेयरिंग पर NDA में अब तक नहीं बनी बात
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की टेंशन इस कदर घर कर गई है कि सत्ताधारी गठबंधन एनडीए से लेकर विपक्षी महागठबंधन तक घटक दलों के बीच तकरार जारी है। NDA में चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने सियासी पारा हाई कर दिया है। तो इधर महागठबंधन में मुकेश सहनी और लेफ्ट के साथ मान मन्नौवल का दौर जारी है। महागठबंधन में टिकट बंटवारे की पेंच ऐसा उलझा है कि बुधवार को सीट शेयरिंग की घोषणा का एलान करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बहुत बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि जब तक वो मंत्री हैं, उनके पास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। इसी सिलसिले में वो दिल्ली आए हैं। इस वक्त पटना में LJP की इमरजेंसी बैठक चल रही है जिसकी अध्यक्षता पार्टी सांसद अरुण भारती कर रहे हैं। इस बैठक में एलजेपी के सभी सांसद और सीनियर नेता मौजूद हैं।

लेकिन चिराग पासवान इस वक्त दिल्ली में हैं। उनका कहना है कि टिकट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है।पटना में इस समय बिहार बीजेपी के सीनियर नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और नेता सम्राट चौधरी सहित कई प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा NDA में सीट शेयरिंग के फार्मूले को अंतिम रूप देना है।वहीं दूसरे तरफ RJD ने अपनी संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक को कल 10 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि आज कांग्रेस के सीनियर नेता और ऑब्जर्वर शाम 4 बजे के बाद राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे। इस वजह से RJD की आंतरिक बैठक को रिशेड्यूल कर दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की प्रारंभिक लिस्ट तैयार कर ली है जिसे अब केन्द्रीय चुनाव समिति और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
