कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान,तेजस्वी अपनी पार्टी के लिए हो सकते हैं CM पद के उम्मीदवार
बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में सभी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर ही सहमति नहीं बन पाई है, और अब सीएम फेस को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।दरअसल महागठबंधन, जिसमें मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस शामिल हैं, अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चितता से जूझ रहा है कि गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया को बताया कि तेजस्वी यादव, उनकी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुने जा सकते हैं, लेकिन वह अभी तक इंडिया ब्लॉक की पसंद नहीं हैं। इंडिया ब्लॉक, कांग्रेस के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय स्तर का भाजपा विरोधी मोर्चा है जिसमें राजद भी शामिल है।

तेजस्वी यादव को विपक्ष के प्रचार अभियान का चेहरा बनाए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उदित राज ने कहा, “वह राजद के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं लेकिन इंडिया ब्लॉक का मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामूहिक रूप से तय किया जाएगा।”उदित राज ने कहा, “किसी भी पार्टी का कोई भी समर्थक ऐसा कर सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार अभी तय नहीं हुआ है। देखते हैं कांग्रेस मुख्यालय क्या फैसला करता है।”उदित राज के इस बयान पर ना तो राजद ने कोई प्रतिक्रिया दी है और ना ही तेजस्वी यादव ने कोई प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में देखना ये होगा कि महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार कौन बनता है।बिहार में 2 फेस में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें 38 सीटें एससी के लिए 2 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं। 6 नवंबर को बिहार में 121 सीटों पर चुनाव होगा और 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव होगा।
