एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

 एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
Sharing Is Caring:

एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. 28 सितंबर को दुबई के मैदान में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों कमर कस चुकी हैं. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने दो बार पाकिस्तान को करारी मात दी है. अब फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन हारिस रउफ से हाथ मिलाते हुए ‘भारत को छोड़ना नहीं…’ कहते हुए चिल्ला रहा है.दरअसल में एशिया कप के सुपर-4 के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. मैच के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ फैंस से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान एक फैन हारिस रउफ का हाथ पकड़ते हुए चिल्लाते हुए कहता है, “भारत को छोड़ना नहीं है, भारत को छोड़ना नहीं है”.

1000593616

ये लाइन वो बार-बार कहता है.उसकी इस हरकत पर हारिस रउफ हंसते हुए हां में सिर हिलाते हैं. इस दौरान ये फैन काफी जोश में दिखाई देता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखकर ऐसा होना मुश्किल लग रहा है.पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को टीम इंडिया बेताब है।इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को दो बार करारी हार मिली है. 14 सितंबर को हुए पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, जबकि सुपर-4 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब वो पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब है. इस दौरान इन दोनों टीमों के बीच विवाद भी खूब हुआ है.पिछले दो मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाए, जबकि हारिस रउफ के 6-0 और लड़ाकू विमानों के इशारों खूब आलोचना हो रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के गन सेलिब्रेशन ने विवाद को और बढ़ा दिया. अब पाकिस्तानी फैंस की इस हरकत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post