24 सितंबर से शुरू होगी ओवैसी की यात्रा,बिहार चुनाव में हुए सक्रिय
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तरीके से राजनीतिक दल अपनी तैयारी कर रहे हैं उनमें अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी नाम जुड़ गया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार के सीमांचल में अपनी यात्रा निकालेगी. इस यात्रा में खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल रहेंगे. पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, AIMIM की इस यात्रा का नाम सीमांचल न्याय यात्रा दिया गया है, जिसकी शुरुआत 24 सितंबर से होगी. यह यात्रा किशनगंज के रुई धांसा मैदान से शुरू होगी.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने बताया कि सीमांचल न्याय यात्रा की शुरुआत किशनगंज के रुई धांसा मैदान से होगी.

यात्रा किशनगंज के बाद कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलो के 24 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इस पूरी यात्रा में असदुद्दीन ओवैसी के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता, बिहार प्रदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान भी मौजूद रहेंगे. इस यात्रा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी सभा भी करेंगे, लोगों से भी मिलेंगे और साथ ही साथ मीटिंग भी करेंगे.बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ी सफलता मिली थी. तब ओवैसी की पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर अपनी जीत हासिल की थी. हालांकि, बाद में इन पांच विधायकों में से चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी की पार्टी ने कई बार अपनी तरफ से महागठबंधन में भी शामिल होने की इच्छा को खुल करके जताया था. पार्टी की तरफ से इस संबंध में बयान जारी करने के बाद लेटर भी लिखा गया था. इतना ही नहीं, अख्तरुल इमान ने बजते ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी की आवास पर जाकर के महागठबंधन में शामिल होने की अपनी इच्छा भी जताई थी. हालांकि, उनकी इन सारी कोशिशों पर महागठबंधन की तरफ से एकदम ठंडा जवाब दिया गया था.राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने मीडिया से कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव से भी बड़ी सफलता हासिल करेगी. सीमांचल के लोग उनकी पार्टी की तरफ से एक उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं. पार्टी की पूरी कोशिश सीमांचल के लोगों को न्याय दिलाने की है. चाहे महागठबंधन हो या फिर ND. इन सभी ने अभी तक केवल सीमांचल की उपेक्षा ही की है. यहां के लोगों से वोट तो लिए जाते हैं, लेकिन डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं किया गया है. ऐसे में उनकी पार्टी की पूरी कोशिश इस क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करके क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की है.बता दें कि इसके पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा निकाल चुके हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा में महागठबंधन के सभी बड़े नेता भी शामिल हुए थे. इस यात्रा के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर हैं. अब इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम जुड़ गया है।
