नई गाड़ियों की कीमतों में हुई कटौती की घोषणा,पुरानी गाड़ी खरीदने पर भी मिलेगा फायदा!

 नई गाड़ियों की कीमतों में हुई कटौती की घोषणा,पुरानी गाड़ी खरीदने पर भी मिलेगा फायदा!
Sharing Is Caring:

नई जीएसटी दरें लागू होने से पहले ऑटो कंपनियों ने नई गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है, एक ओर जहां नई गाड़ियां 22 सितंबर से सस्ती होने वाली हैं तो वहीं अब यूज्ड कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म Spinny ने जीएसटी में बदलाव से पहले ही गाड़ियों की कीमतों में बदलाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. अगर आप भी स्पिनी से Second Hand Car खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको पुरानी गाड़ी खरीदने पर फायदा हो सकता है.जो लोग स्पिनी के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पुरानी गाड़ियां खरीदी और बेची जाती है. गौर करने वाली बात यह है कि पुरानी गाड़ियां पर जीएसटी (18 फीसदी) दर में बदलाव नहीं हुआ तो आइए समझते हैं कि स्पिनी किस तरह से आपको बेनिफिट दे रहा है?

1000589896

स्पिनी ने गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है जिससे खरीदारों को 2 लाख तक की छूट और विक्रेताओं को प्रति कार 20,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा.इकनॉमिक टाइम्स ऑटो के मुताबिक, स्पिनी ने कहा कि पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी की दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन ऑटो सेक्टर में व्यापक बदलावों के बीच पारदर्शी मूल्य निर्धारण (ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग) सुनिश्चित करने के लिए कीमतों को एडजस्ट किया गया है. स्पिनी का कहना है कि कीमतों में कटौती ग्राहकों को तुरंत लाभ प्रदान करेगी और पुरानी कारों के बाजार में खरीदारों की मांग को बनाए रखने में मदद करेगी.नए जीएसटी दरों से छोटी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों पर टैक्स को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. ऑटो कंपोनेंट्स (पार्ट्स) पर भी जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.स्पिनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड हनीश यादव ने कहा, स्पिनी में, ग्राहक हमेशा सर्वोपरि होता है. चाहे कीमत हो, गुणवत्ता हो या खरीदने या बेचने का अनुभव, पारदर्शिता और विश्वास से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post