बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा पाएंगे राहुल गांधी,ताबड़तोड़ रैली से क्या पड़ेगा फर्क?

 बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा पाएंगे राहुल गांधी,ताबड़तोड़ रैली से क्या पड़ेगा फर्क?
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात के दौरे पर रहेंगे. राहुल जूनागढ़ में चल रहे डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी (DCC) के अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. 10 दिन तक चले इस कैंप का आज आखिरी दिन है. राहुल गांधी का 6 महीने में ये 7वां गुजरात दौरा है. वहीं, एक हफ्ते के अंदर उनकी ये दूसरी यात्रा है. ये दो दौरे राहुल के गुजरात पर फोकस को दर्शाते हैं.गुजरात बीजेपी का गढ़ रहा है और राहुल यहां सेंध लगाना चाहते हैं. आने वाले महीनों में नेता प्रतिपक्ष इस पश्चिमी राज्य के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने की योजना बना रहे हैं, ताकि जमीनी स्तर की स्थिति का जायजा लिया जा सके. राहुल इसी साल अप्रैल में जब गुजरात के दौरे पर गए थे तब पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने एक मैसेज दिया था.

1000589439

राहुल ने कहा था कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है.यहां पर विधानसभा का चुनाव 2027 में होना है. यानी अभी 2 साल से भी कम का वक्त बचा है. इस राज्य को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल का विजन क्लीयर रहा है. उनका मानना रहा कि गुजरात में अगर बीजेपी हारती है तो ये हार पीएम मोदी और अमित शाह की होगी. बीजेपी के दोनों दिग्गज गुजरात से ही आते हैं.राहुल यहां तक कह चुके हैं कि 2027 के चुनाव में वो बीजेपी को हरा देंगे. राहुल गुजरात को लेकर इतने कॉन्फिडेंस हैं तो इसकी वजह भी है. दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के गले तक पहुंच गई थी. राहुल तब कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उस चुनाव में कांग्रेस 77 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी को 99 सीटों पर रोक दी थी. कांग्रेस के कई नेताओं का कहना रहा है कि अगर हम गुजरात में जीत दर्ज कर लेते हैं तो यह पूरे देश में एक संकेत भेजेगा और 2029 के राष्ट्रीय चुनावों में इंडिया गठबंधन को सत्ता हासिल करने में योगदान देगा.गुजरात में नए जिला प्रमुख अब ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं, जहां उन्हें पार्टी की विचारधारा, नीतियों, राज्य सरकार का मुकाबला करने और राजनीतिक अभियान की योजना बनाने के बारे में जानकारी दी जा रही है.2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस केवल 17 सीटें जीत सकी और उसका वोट शेयर 40 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गया. 5 सीटें और 13 प्रतिशत वोट शेयर लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के आने से कांग्रेस को झटका लगा. बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उसका वोट शेयर 52 प्रतिशत रहा. राहुल लगातार गुजरात का दौर करके संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी मेहतन कितनी सफल होती है ये 2027 के चुनाव में मालूम पड़ेगा.गुजरात में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए राहुल नई कांग्रेस बनाने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में राहुल गांधी फिर जूनागढ़ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस कैंप में पहले दिन कहा था कि गुजरात के दो लोगों ने आजादी दिलाई और देश को एक किया, लेकिन अब गुजरात से दिल्ली गए दो लोग आजादी को छीन रहे हैं. लोकतंत्र नहीं बचाना चाहते हैं.खरगे ने बिना नाम लिए महात्मा गांधी और सरदार पटेल के बहाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था. कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर ऐसे वक्त पर हुआ जब कुछ समय में गुजरात में नगर महानगरपालिका और नगर पालिका के चुनाव होने हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post