एक बार फिर से होगा भारत-पाकिस्तान मैच,तारीख हुई तय,जान लीजिए डेट

 एक बार फिर से होगा भारत-पाकिस्तान मैच,तारीख हुई तय,जान लीजिए डेट
Sharing Is Caring:

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला सुर्खियों में रहा था, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा में रहा मैच के बाद का विवाद. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने तो टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने तक की धमकी दे दी, जिसके चलते यूएई पाकिस्तान मैच देरी से शुरू हुआ. यह विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है और अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं.भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए से सुपर-4 में जगह बना ली है, और अब इनके बीच अगला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप-ए में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया है.

1000589433

वहीं, पाकिस्तान की टीम जैसे तैसे अगले राउंड तक पहुंचने में कामयाब रहा है. बता दें, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत दर्ज करके वह टॉप पर है और टॉप पर ही रहेगी.दरअसल, पाकिस्तान के ग्रुप-स्टेज मैच पूरे हो गए हैं. उसने तीन मैचों में से 2 में जीत दर्ज की और 1 मुकाबले में हार का सामना किया. जिसके चलते वह 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है. यूएई का अभियान भी खत्म हो गया है, वह तीन मैचों में से 1 मुकाबला ही जीत सके. दूसरी ओर ओमान की टीम को अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेलना है. लेकिन वह सुपर-4 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. शुरुआती दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था. पाकिस्तान की टीम उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई थी. जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post