पीएम मोदी से दुबई के प्रिंस ने की थी बड़ी मांग,कहा था-6 महीने के लिए गडकरी को दुबई एक्सपोर्ट कर दीजिए
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा कि जब दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम भारत आए थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास मांग की थी. नितिन गडकरी के मुताबिक उस समय दुबई के प्रिंस ने पीएम मोदी से कहा था कि हम पर एक एहसान कर दीजिए.प्रिंस की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री ने पूछा कि बताइए आपको क्या चाहिए, तो दुबई के प्रिंस ने कहा कि गडकरी को छह महीने के लिए दुबई में एक्सपोर्ट कर दीजिए. यह बयान सुनकर सभा में मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगे.नितिन गडकरी ने बताया कि यह किस्सा उस समय का है जब हैदराबाद हाउस में एक बैठक चल रही थी. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, कई मंत्री और दुबई के प्रिंस मौजूद थे.

गडकरी ने कहा कि इसी दौरान प्रिंस ने पीएम मोदी से यह बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि दुबई के प्रिंस ने बाद में उन्हें दिल्ली के लीला होटल में भी बुलाया था।नितिन गडकरी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि आज देश के हर जिले और गांव में सड़क बनाने के काम की चर्चा होती है. उन्होंने दावा किया कि उनके विभाग की मेहनत से अब तक सात से नौ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं. गडकरी ने कहा कि आप कहीं भी चले जाइए, चाहे से अरुणाचल प्रदेश, मेघालय या फिर त्रिपुरा, देश में हर जगह लोग सड़क के काम की तारीफ करते मिलेंगे. यहां तक कि हर गांव में लोग और ऑटो ड्राइवर भी यह कहते हैं कि सड़कों की हालत पहले से कहीं बेहतर हुई है. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8 अप्रैल 2025 को भारत के दौरे पर आए थे।
