बिहार के इन जिलों में अगले 7 दिन तक रहें सतर्क,मानसून का बरकरार रहेगा कहर

बिहार में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. इसकी वजह से बादल छाए रहने के साथ-साथ मेघ गर्जन और बूंदाबांदी की संभावना है.मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. किशनगंज और पश्चिम चंपारण में अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में खगड़िया में सबसे अधिक 158.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, वैशाली के राघोपुर में 95.4 मिमी, गयाजी के खिंजरसराय में 89.4 मिमी और सारण के परसा में 87.8 मिमी बारिश हुई. पटना में 10.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।मधुबनी के जयनगर में 87.8 मिमी, पटना के खुशरूपुर में 73.4 मिमी, दरभंगा के अलीनगर में 84.4 मिमी और समस्तीपुर के ताजपुर में 61.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. गयाजी के मानपुर और वजीरगंज में 72.0 मिमी और 49.4 मिमी वर्षा हुई।मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 8-9 अक्टूबर से बिहार में मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी. अगले पांच से सात दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद वर्षा में कमी आएगी. वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. खासकर निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए प्रशासन को भी तैयार रहने की सलाह दी गई है।