जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा,बिहार के धरती से PM मोदी ने दी चेतावनी

 जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा,बिहार के धरती से PM मोदी ने दी चेतावनी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. सोमवार (15 सितंबर, 2025) को पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “आरजेडी-कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है.

1000587955

जो नेता बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचाने के लिए मैदान में आ गए हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं आप (विपक्ष) घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोड़ लगा लें, अब घुसपैठियों को हटाने के लिए काम करते रहेंगे.प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं वे सुन लें भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी. ये मोदी की गारंटी है. घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देखकर रहेगा.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post