अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस,बिहारवासियों के लिए बड़ी खबर

बिहार की राजधानी पटना के दानापुरवासियों के लिए रेलव ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने लंबे इंतजार के बाद तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव दानापुर स्टेशन पर शुरू कर दिया. इस ठहराव से जहां स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आए. लोगों ने कहा कि रेलवे ने हमारी समस्या को समझा और क्षेत्र के लोगों के हित में फैसला लिया हैं. वहीं शुभारंभ कार्यक्रम ने राजनीतिक रंग भी खूब दिखाया. हालांकि चुनाव से पहले बिहार के लोगों को अब तक रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है.दानापुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और बीजेपी विधान परिषद सदस्य अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाई. ट्रेनों के ठहराव का आगाज किया.

वहीं इस दौरान मौके पर लोजपा युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय और बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी मौजूदी रही. लेकिन इस दौरान आपस में प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली. माना जा रहा है कि बीजेपी और लोजपा के नेताओं के बीच चुनाव के दौरान भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।यह ठहराव रामकृपाल यादव के आग्रह पर रेलवे ने मंजूर किया है, जिससे बीजेपी नेताओं ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दानापुर के लोगों को अब राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों का लाभ मिलेगा. लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ मच गई है. सभी इसका आने वाले चुनाम लाभ पाना चाहते हैं.इस पूरे घटनाक्रम ने साफ कर दिया कि दानापुर में ठहराव जितना रेलवे की सौगात है, उतना ही यह सियासी अखाड़ा भी बन गया. बीजेपी और लोजपा के कार्यकर्ता जहां एक ओर मिलकर झंडा लहराते दिखे, वहीं नेताओं के बीच की इसका श्रेय लेने की होड़ भी साफ नजर आई. माना जा रहा है कि आने वाले चुनावी दिनों में एनडीए के सहयोग और प्रतिस्पर्धा दोनों की झलक दिखेगी।