कांग्रेस ने पूछे धनखड़ को लेकर सवाल,वो आखिर कहां गायब हैं?

 कांग्रेस ने पूछे धनखड़ को लेकर सवाल,वो आखिर कहां गायब हैं?
Sharing Is Caring:

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इस बीच एक बार फिर कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. धनखड़ ने अचानक ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे को लेकर निशाना साध रही है. इसी बीच जय राम रमेश ने उपराष्ट्रपति के उपचुनाव के दिन भी निशाना साधते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, पिछले 50 दिनों से जगदीप धनखड़ चुप हैं.

1000584901

कांग्रेस नेता ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर निशाना साधते हुए कहा, आज जब उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव शुरू हो चुका है, तब भी पूरा देश उनकी उस चुप्पी का इंतजार कर रहा है, जो उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से अपने अनपेक्षित इस्तीफे के बाद साध रखी है. धनखड़ ने आगे कहा, इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार की ओर से किसानों की अनदेखी और सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार से होने वाले खतरों पर चिंता जताई थी.कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी हमला करते हुए कहा, उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव क्यों हो रहे हैं? हमारे जो भूतपूर्व उपराष्ट्रपति जी हैं वो कहां हैं? किन कारणों से वो एक दम से गायब हो गए? उन्होंने आगे कहा, यह बड़ा रहस्यमय मामला है. इस पर सरकार को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ. मैं बहुत लंबे समय से उनको जानता हूं, वो बड़े बेबाक हैं. बेवजह जो यह उपचुनाव हो रहा है यह क्यों हो रहा है.इंडिया गठबंधन ने मैदान में बी सुदर्शन रेड्डी को उतारा है. अपने उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, हमारे जो उम्मीदवार हैं बी सुदर्शन रेड्डी वो बहुत मजबूत हैं. मुझे लगता है कि अपना बहुमत साबित करने के लिए एनडीए को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है. हम उम्मीद करते हैं कि जो नतीजे आएंगे वो हमारे पक्ष में आएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post