चिराग पर भड़के जीतन राम मांझी,बोले-आप लोग जान ही रहे चिराग पासवान का चाल और चरित्र

बिहार में चुनाव को लेकर चुनावी अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य में सत्तारुढ़ एनडीए की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी-रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग चिराग के चाल और चरित्र को जान रहे हैं.जीतन राम मांझी आज जब राजधानी पटना पहुंचे तो एक सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. हेड क्वार्टर से जो लोगों को आदेश मिलेगा, वह हम सभी के लिए मान्य होगा. अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. उसके बाद यह सब बातें होंगी.उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने के लिए कभी-कभी कुछ बातें बोल देनी पड़ती हैं.

हमने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया कि आप लोग सभी सीटों के लिए तैयार रहिए. कहीं ऐसी जरूरत हो सकती है कि सभी सीटों पर लड़ना पड़ जाए. स्वाभाविक भी है, जब हम एनडीए को मदद करेंगे तो सभी सीटों पर लड़ना होगा. पिछले चुनाव में 62 जगहों पर हमने मीटिंग की थी और इसमें सभी जगह शामिल थे.इस तरह से सबको कहा गया कि लड़ने के लिए तैयार रहिए.केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से जुड़े एक सवाल पर मांझी का कहना था, “उनकी बात मैं नहीं कर सकता हूं. उनका चरित्र और चाल 2020 से आप लोग देख ही रहे हैं. इसलिए मैं उनके बारे में नहीं कहता हूं. इतना जरुर कहना चाहता हूं कि अभी एनडीए की जरूरत बिहार और भारत दोनों जगहों पर है. ऐसी स्थिति में एनडीए कमजोर नहीं हो, इसलिए गठबंधन के सभी अंगों को मदद करने की जरूरत है.गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी सौगातः मांझीकेरल कांग्रेस के बीड़ी वाले बयान पर मांझी ने कहा कि यह अपमानजनक है. कांग्रेस वालों को यह लग रहा है कि उनके पैर के नीचे की जमीन निकल रही है. वह ऐसी स्थिति में प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां को भद्दी बातें कहीं. इससे पता चल रहा है कि कांग्रेस जनतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं करती है. गलत तरीके से बात प्रसारित करके अपने को स्थापित करना चाहती हैं.पिछले दिनों जीएसटी दरों में भारी बदलाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. पिछले 46 सालों से राजनीति में हूं. इतनी बड़ी सौगात गरीबों को कभी नहीं दी गई थी.