NDA का आज दिखा बिहार में बंद का असर,भाजपा ने दिखाई दम!

 NDA का आज दिखा बिहार में बंद का असर,भाजपा ने दिखाई दम!
Sharing Is Caring:

महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ NDA द्वारा ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया गया है. जिसमें भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद शामिल हुए और कहा कि ये बहुत शर्मनाक मामला है. प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र टिप्पणी की गई है. अगर हमारा दूर का कार्यकर्ता ऐसा करता तो हम कार्रवाई करते, क्षमा मांगते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव ये आपके संस्कार हैं, ये आपकी बेशर्मी है कि आपने माफी नहीं मांगी है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.बेतिया में भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है. बेतिया पूरी तरह से बंद है. पूरे शहर में चक्का जाम है.

1000582036

भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश की जनता से माफी मांगनी होगी. जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री की मृत मां के लिए अभ्रद भाषा का उपयोग किया गया है,उसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा.भाजपा नेताओं ने गया शहर की विभिन्न सड़कों पर अहले सुबह से ही घूम-घूमकर दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कराया है. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो कहीं से सही नहीं है. हमलोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले मंच से माफी नहीं मांग लेते, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post