13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी

 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीते कई सालों से मणिपुर में हिंसा हो रही है और वहां दो समुदायों के बीच तनाव फैला है। बीते लंबे समय से विपक्ष पीएम मोदी से लगातार वहां का दौरा करने की मांग कर रहा था। ऐसे में अब बड़ी खबर आई है कि पीएम मोदी जल्द ही मणिपुर जा सकते हैं। मणिपुर के साथ ही पीएम मोदी का मिजोरम दौरे का भी प्लान है। पीएम मोदी के इस दौरे की संभावित तारीख सामने आ गई है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 13 सितंबर की तारीख को मिजोरम और मणिपुर का दौरा कर सकते हैं।

1000581201

आइजोल में अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले नए बैराबी-सैरांग रेलवे का उद्घाटन करने के लिए मिजोरम का दौरा करेंगे। इसके बाद वह मणिपुर जा सकते हैं।मणिपुर में तनाव है जारीमणिपुर में दो साल पहले मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़ गई थी। इस हिंसा में अब तक कम से कम 260 लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कुछ ही महीनों पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।l

Comments
Sharing Is Caring:

Related post