RSS का नाम लेकर भरे मंच से तेजप्रताप ने तेजस्वी समर्थक को लगाई फटकार,नाम सुनते हीं भड़क उठे

 RSS का नाम लेकर भरे मंच से तेजप्रताप ने तेजस्वी समर्थक को लगाई फटकार,नाम सुनते हीं भड़क उठे
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को विपक्ष का सीएम फेस बता दिया है। इधर, जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़क उठे। एक जनसभा में तेजस्वी समर्थक ने नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार तेजस्वी सरकार। इस पर तेजप्रताप यादव भड़क गए और कहा, ‘फालतू बात मत करो यहां, कह देते हैं। तुम RSS का आदमी है क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी। फालतू बात मत करो।

1000579830

जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं होती है।’बता दें कि बिहार में एनडीए नीतीश के चेहरे पर चुनावी मैदान में जाने का फैसला कर चुका है। विपक्ष के सीएम फेस को लेकर अब भी घमासान है। हालांकि, तेजस्वी ने अब खुद को सीएम कैंडिडेट बताकर सस्पेंस को खत्म करने की कोशिश जरूर की है।महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी ने एक तरफ नीतीश कुमार को डुप्लीकेट CM बताया है, तो वहीं, दूसरी ओर राहुल की मौजूदगी में खुद को INDI अलायंस का सीएम फेस घोषित कर दिया है।इससे पहले पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी को सीएम बनाए जाने के सवाल से बचते दिखाई दिए थे। लेकिन वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन तेजस्वी ने राहुल और अखिलेश के सामने खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित किया तो अखिलेश भी तेजस्वी के सपोर्ट में आ गए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post