सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में रह गांधी ने की पूजा,लोगों ने लगा दिया नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा

बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. इसी बीच आज राहुल और तेजस्वी यादव माता जानकी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की, लेकिन वो मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम नहीं गए. सीतामढ़ी से पुनौरा धाम की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है.सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव सहित कांग्रेस और राजद नेता जानकी मंदिर में माता जानकी के दर्शन कर रहे थे. तो दूसरी तरफ एनडीए कार्यकर्ता मंदिर के पास ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।प्रशासन की मुस्तैदी के कारण कोई भी पुलिस के घेरे को तोड़कर मंदिर परिसर में घुस नहीं पाया है. मां जानकी धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वोट राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी नेता वोटर अधिकार यात्रा के साथ रिगा बैरगनिया के लिए रवाना हुए.

जानकी मंदिर में पूजा के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें मालूम है कि वे (NDA) बिहार में ‘चुनाव चोरी’ करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ यहां पर शुरू की है ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है.बिहार की जनता भाजपा व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी. जो भी अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन यह भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं।बता दें कि 8 अगस्त 2025 को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम स्थित माता सीता के मंदिर की आधारशिला रखी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई बड़े नेता और देशभर से साधु संत शामिल हुए थे. 68 एकड़ में 890 करोड़ की लागत से माता सीता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.इस बीच, मार्क्सवादी नेता दीपांकर भट्टाचार्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जानकी मंदिर पहुंचे थे, लेकिन गाड़ी में ही मंदिर के मुख्य द्वार पर बैठे रहे. वहीं, मंदिर में तेजस्वी यादव के समय पर नहीं पहुंचने से भी लोगों में आक्रोश देखा गया।