मैं डरने वाला नहीं हूं,ये लोग जो चाहे करें,खूब गरजे तेजस्वी यादव

 मैं डरने वाला नहीं हूं,ये लोग जो चाहे करें,खूब गरजे तेजस्वी यादव
Sharing Is Caring:

RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में केस दर्ज कराया गया है. वहीं अब इस मामले पर तेजस्वी का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो डरते नहीं हैं और सच बोलना जारी रखेंगे.वोट अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कटिहार पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘FIR से कौन डरता है? क्या ‘जुमला’ कोई आपत्तिजनक शब्द है? मैं तो सिर्फ़ सच्चाई बोल रहा था और आगे भी बोलता रहूंगा. यह लोग जितनी चाहें उतनी FIR दर्ज करा लें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है’.

1000575077 1

दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ उनके सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को जुमलेबाज कह दिया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से किए गए वादे जुमला थे. तेजस्वी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले यह पोस्ट किया था।तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर 22 अगस्त को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ‘आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी. 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के काम का हिसाब दो?.वहीं तेजस्वी के करीबी सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम जैसे दूर-दराज के राज्यों में प्राथमिकियां दर्ज करने का क्या मतलब है?. बीजेपी बिहार में भी सत्ता में है. अगर उनमें हिम्मत है, तो वे यहां प्राथमिकी दर्ज कराएं. मैं देशभर के सभी बीजेपी विधायकों को भी चुनौती देता हूं कि वे हमारे नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं’.तेजस्वी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई थी.इसके बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में स्थानीय बीजेपी विधायक मिलिंद नरोटे ने तेजस्वी यादव पर प्राथमिकी दर्ज करवाई. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. शिकायतकर्ता शिल्पी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ तेजस्वी की अमर्यादित टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में हैं. इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post