मानसून का दिखने लगा असर,बिहार समेत कई राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

 मानसून का दिखने लगा असर,बिहार समेत कई राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Sharing Is Caring:

मानसून के प्रभाव से देश भर में बरसात हो रही है. अब मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने जा रहा है. इस नए वेदर सिस्टम के कारण पूर्वी से लेकर पश्चिमी भारत तक में मूसलाधार बरसात हो सकती है. शनिवार को देर रात दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने आज भी देश की राजधानी में बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. आज सुबह के दौरान बिजली चमकने के साथ आंधी चल सकती है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

1000575456

दोपहर के दौरान भी बिजली चमकने के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ये आंधी बारिश का दौर 29 अगस्त तक दौर जारी रह सकता है.उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज देर शाम या रात में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. 26 अगस्त से प्रदेश में बारिश की की तीव्रता में कमी आ सकती है।शनिवार को ओडिशा में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. आज पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है. राजस्थान के दक्षिणी इलाके में 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. गुजरात में 29 अगस्त तक तेज बारिश संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 29 अगस्त तक भारी जबकि 27 और 28 अगस्त को कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि वो अगले 24 से 72 घंटों तक सतर्क रहें. उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में गरज के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है. पिथौरागढ़ में भी बारिश की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post