तेज प्रताप के पांच जयचंद,खुद बता दी किसने किया बर्बाद!

बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरने का दावा करने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अपने जीवन के उन जयचंदों के बारे में खुलासा करने वाले हैं जिन्होंने तेज प्रताप की राजनीति खत्म करने की साजिश की। तेज प्रताप यादव का दावा है कि 5 परिवार के लोगों ने उनके पॉलिटिकल करियर को बर्बाद करने की साजिश की है। इसको लेकर तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा।तेज प्रताप ने X पर एक पोस्ट में कहा, मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।बता दें कि पिछले दिनों आरजेडी चीफ लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी के साथ-साथ परिवार से बाहर करने का ऐलान किया था।

तेज प्रताप के इस वनवास के पीछे अनुष्का यादव नाम की एक लड़की को कारण बताया गया जिसके साथ तेज प्रताप की तस्वीर सामने आने पर लालू यादव ने अपने बड़े बेटे के खिलाफ एक्शन लिया। इसके बाद से तेज प्रताप ने बगावत का रुख अपना लिया है। टीम तेज प्रताप यादव के साथ चुनाव की तैयारियों में उतरे तेज प्रताप ने अगला विधानसभा चुनाव महुआ से लड़ने की घोषणा की है। तेज प्रताप ने अब अपनी खुद की पार्टी, ‘जनशक्ति जनता दल’ भी बनाई है और इसके रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है। इसके साथ ही पांच पार्टियों के साथ गठबंधन भी किया है।एक तरफ तेज प्रताप ने अपने जीवन के जयचंदों का चिट्ठा खोलने का दावा किया है तो उनका ये भी दावा है कि जिन 5 परिवारों की वो बात कर रहे हैं उनमें से एक परिवार पटना छोड़कर फरार होने वाला था लेकिन तेज प्रताप के डर से वो ऐसा नहीं कर पाए।तेज प्रताप यादव एक तरफ आरजेडी से नाराज लोगों को साधने में लगे हैं तो अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी चेतावनी दे चुके हैं। हाल में तेज प्रताप ने बिहार में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों की आलोचना भी की थी।