सेंसेक्स और निफ्टी में आज दिखी शानदार तेजी,पीएम मोदी के ऐलान से झूमा शेयर बाजार

 सेंसेक्स और निफ्टी में आज दिखी शानदार तेजी,पीएम मोदी के ऐलान से झूमा शेयर बाजार
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किए गए ऐलान की वजह से आज बाजार सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 718 अंक की मजूबती के साथ 81,315 और निफ्टी 307 अंक की तेजी से साथ 24,938 पर खुला। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और आई सेक्टर के शेयर में देखने को मिला है। निफ्टी ऑटो में 3 फीसदी की तेजी देखी गई है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें GST में बड़ी कटौती का संकेत शामिल है। आत्मनिर्भर भारत मिशन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर से लेकर आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा रिसर्च के योगदान पर फोकस किया है।

1000572841

इसका सीधा असर आज (18 अगस्त 2025) शेयर मार्केट में दिख रहा है।शेयर मार्केट में जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें ऑटो सेक्टर के मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, M&M आदि शामिल हैं। वहीं, TCS, सन फार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक आदि आज टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। पिछले सप्ताह मारुति का शेयर 12,936 अंक पर बंद हुआ था, जो आज 767 अंक की तेजी के साथ 13,703 पर खुला। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प में भी 6.69 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। लूजर्स की बात करें तो L&T के शेयर में आज 0.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। शुरुआत में 20 अंकों की तेजी के साथ इसमें 29 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। पिछले सप्ताह 3,677 अंक पर कारोबार बंद करने वाली कंपनी आज 3,648 अंक पर कारोबार कर रही है। वहीं, इटर्नल, एचसीएल टेक, इंफी, सनफार्मा आदि के शेयर भी आज गिरावट के साथ कोरबार कर रहे हैं।स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने आम लोगों को राहत देने के लिए जीएसटी में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। दिवाली के मौके पर जीएसटी की नई दरें लागू होंगी, जिसका फायदा आम लोगों को होगा। छोटी कार, बस और टू-व्हीलर पर लगने वाले जीएसटी को कम किया जा सकता है, जिसका असर ऑटो सेक्टर के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं, सेमीकंडक्टर और डिफेंस में आत्मनिर्भरता के ऐलान की वजह से इन सेक्टर्स के शेयर भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं।पीएम मोदी ने इस साल के आखिर तक मेड इन इंडिया चिप लॉन्च करने की बात कही थी। इसके अलावा नेशनल डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन, डिफेंस सेक्टर के लिए सुदर्शन चक्र मिशन आदि का ऐलान भी पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post