ऐसी रही है सीपी राधाकृष्णन की जीवन,अब बनेंगे देश के उपराष्ट्रपति

 ऐसी रही है सीपी राधाकृष्णन की जीवन,अब बनेंगे देश के उपराष्ट्रपति
Sharing Is Caring:

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाया. राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की.सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्र्पति बनना तय माना जा रहा है, क्योंकि निर्वाचक मंडल में एनडीए को पूर्ण बहुमत हैं.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “संसदीय बोर्ड की बैठक में, हम सभी ने सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के नाम पर फैसला किया. हमने पहले भी अपने सभी सहयोगी दलों (एनडीए) के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा की थी.”राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है. वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे हैं.

1000572823

राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा वह 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के भी सदस्य रहे.वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने 2004 से 2007 के बीच तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला. वह कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद भी चुने गए.चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई, 2024 को महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में पद ग्रहण किया. इससे पहले, उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. उन्होंने मार्च और जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला.महाराष्ट्र के राज्यपाल की वेबसाइट के अनुसार अपने राजनीतिक जीवन के अलावा राधाकृष्णन टेबल टेनिस में कॉलेज चैंपियन और लॉन्ग डिस्टेंस रनर भी थे. उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक है.बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post