राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज है दूसरा दिन,महागठबंधन में दिखी एकता

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज दूसरा दिन है. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 20 से अधिक जिलों से गुजरते हुए 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ समाप्त होगी. राहुल गांधी का दावा है कि यह यात्रा मतदाता सूची में गड़बड़ियों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है।राहुल गांधी की यात्रा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन ही राहुल और तेजस्वी का काफिला सासाराम से औरंगाबाद पहुंच गया. आज औरंगाबाद में कई रैलियों और पदयात्राओं के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता से संवाद करेंगे.

उनका फोकस युवाओं, किसानों और वंचित तबकों को यात्रा से जोड़ने पर रहेगा. कांग्रेस ने यात्रा का रोडमैप ट्वीट किया है।कांग्रेस के ट्वीट के मुताबिक कुटुंबा से यात्रा की शुरुआत के बाद राहुल गांधी औरंगाबाद के देव जाएंगे. इन स्थानों पर राहुल गांधी की जनसभाएं होंगी. वह पैदल यात्रा के जरिए लोगों से सीधे संवाद करेंगे. फिर इसके बाद वह गुरारू की ओर प्रस्ताथान करेंगे. गुरारू गया जिले का एक प्रखंड है.राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से यात्रा का आगाज़ किया. उन्होंने जनसभा में कहा कि ”बिहार का चुनाव चोरी नहीं होने देंगे”. राहुल गांधी का आरोप है कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के जरिए भाजपा मतदाता सूची से नाम हटाकर वोट चोरी की साजिश कर रही है।इस यात्रा के पहले दिन राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लालू प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहे. लालू यादव ने भोजपुरिया अंदाज़ में लोगों को संबोधित कर माहौल गर्माया. वहीं खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए यह यात्रा जरूरी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हों. उनका कहना था कि वोट चोरी रोकना संविधान बचाने जैसा ही है।