वोट अधिकार यात्रा की जनसभा में राहुल ने बोला बीजेपी पर हमला,इस चुनाव में भी ये खेल करना चाहते हैं!

 वोट अधिकार यात्रा की जनसभा में राहुल ने बोला बीजेपी पर हमला,इस चुनाव में भी ये खेल करना चाहते हैं!
Sharing Is Caring:

सासाराम में राहुल गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की गयी. अभी भी वोट चोरी की कोशिश की जा रही है. बिहार में SIR के नाम पर नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करना चाह रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे.राहुल गांधी ने पिछले चुनाव रिजल्ट को लेकर कहा कि जब हमने जांच की तो पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए. इसी वोट से भाजपा कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती. कहा कि जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाज उठाई तो चुनाव आयोग हमसे हलफनामा मांगा. हमने उनसे सीसीटीवी फुटेज मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया.और बीजेपी संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे.

1000572228

नरेंद्र मोदी और भाजपा हर चुनाव जीतते हैं. लोकसभा में हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में जीतता है और 4 महीने बाद उसी महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन चुनाव जीतता है. राहुल ने कहा कि जब हमने थोड़ी जांच की को पता लगा कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा किए. जहां भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी का गठबंधन जीत गया है.वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हमे इस देश में लोकतंत्र बहाल करना है ना कि राजतंत्र बनाना है. बिहार सहित हिन्दुस्तान के नागरिक को पता है कि किस तरह वोट की चोरी की जा रही है. बाबा साहेब के द्वारा दिए गए अधिकार को छीना जा रहा है. अगर आज हमारे पास वोच है तो बदलाव हुआ. वोट का अधिकार नहीं होता तो लालू यादव सीएम नहीं बनते. मुकेश सहनी मंत्री नहीं होता. मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी जरूरत है. कहा कि आज रविवार है. एक ओर राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है. आयोग मोदी जी की जेब में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post