वोट का राज मतलब छोटे का राज,भाजपा आपसे आपका अधिकार छीन रही है,खूब गरजे तेजस्वी

 वोट का राज मतलब छोटे का राज,भाजपा आपसे आपका अधिकार छीन रही है,खूब गरजे तेजस्वी
Sharing Is Caring:

मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि ‘वोट का राज मतलब छोटे का राज’…। भाजपा वाले चुनाव आयोग से वो काम करवा रहे हैं जो वो खुद नहीं कर पा रहे हैं, यानी वो आपसे आपका अधिकार छीन रहे हैं।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सबसे पहले राहुल गांधी को बिहार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के गरीब से गरीब और ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति को भी एक वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इस अधिकार को छीनना चाहती है। चुनाव आयोग यह जान ले कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और महागठबंधन लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देगा।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग भले गरीब हैं, लेकिन गांव का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्च है। उन्होंने बिहार सरकार पर अपनी घोषणाओं को चुराने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम ऐसी सरकार देंगे कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो, उद्योग धंधे लगे, चिकित्सा व्यवस्था अच्छी हो, पूरा बिहार शिक्षित बने और कानून का राज हो।गौरतलब है कि रोहतास जिले में लोकसभा की दो सीटें हैं, जबकि विधानसभा की सात सीटें आती है।

1000572192

पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर महागठबंधन का ही कब्जा है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में बरकरार रखने में यह यात्रा काफी फायदेमंद साबित होगी।इस जनसभा में मंच पर राहुल गांधी के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। एक ही मंच पर इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं का आना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन मतदाताओं को एकजुट करने और चुनावी मैदान में पूरी मजबूती से उतरने की तैयारी में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post