मुस्लिमों के साथ ये हिन्दु आएंगे प्रशांत किशोर के साथ,जन सुराज की बनेगी सरकार?

बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुसलमानों और बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू जो विचारधारा के आधार पर गांधी, जयप्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर, लोहिया को मानते हैं, उन्हें मुसलमानों के साथ एक सामाजिक-राजनीतिक गठबंधन बनाना चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो हम बीजेपी को बुरी तरह हरा देंगे.प्रशांत किशोर ने कहा, “हम केवल एक समीकरण में विश्वास करते हैं और वह है विचारधारा आधारित समीकरण. इस देश में आधे से ज़्यादा हिंदू विचारधारा के आधार पर भाजपा के साथ नहीं हैं. जन सुराज का फॉर्मूला MY फॉर्मूला नहीं है, जन सुराज का फॉर्मूला यह है कि सभी हिंदू जो विचारधारा के आधार पर गांधी, जयप्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर, लोहिया को मानते हैं,

उन्हें मुसलमानों के साथ एक सामाजिक-राजनीतिक गठबंधन बनाना चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो हम भाजपा को बुरी तरह हरा देंगे.”प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक मुस्लिम समुदाय लालटेन के तेल की तरह जलता रहा है, लेकिन अब लालटेन की रोशनी बुझने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय हमारे साथ आ जाए, तो अगले दो सालों में हम पूरे देश की राजनीति का रुख बिहार की ओर मोड़ देंगे.उन्होंने यह भी कहा कि देश के 50% से ज़्यादा हिंदू भाजपा के खिलाफ हैं और अगर उनमें से 20% भी मुस्लिम समुदाय के साथ आ गए, तो हमारी लड़ाई जीत ली गई समझो. उन्होंने भारत गठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे मुसलमानों को उचित भागीदारी देते हैं, तो हम उनके खिलाफ हिंदू उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने 243 सीटों में से 40 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा की है. दरअसल जन सुराज पार्टी ने पटना के हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का सफल आयोजन किया था. हज भवन में शनिवार को बिहार भर से 3000 से ज्यादा मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से संवाद करने के लिए आए. इनमें 50 से अधिक प्रोफेसर, शिक्षक और अन्य समाजसेवी शामिल रहे. साथ ही 250 के करीब लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली. हज भवन में प्रशांत किशोर ने मुसलमानों से कहा कि आपके वोट की बड़ी क़ीमत है. इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए. हमलोग हैं, आपके लिए लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सभी लोगों को नागरिकता साबित करने का मौका दिया जाएगा. आप अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए. आपने इतना सबकुछ देख लिया, भाजपा, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया. अब क्या डरना है?