सनी देओल ने दिया बड़ा तोहफा,फिल्म बॉर्डर 2 बनकर हुई तैयार!

 सनी देओल ने दिया बड़ा तोहफा,फिल्म बॉर्डर 2 बनकर हुई तैयार!
Sharing Is Caring:

साल 1997 में सनी देओल की फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और साल 1997 की ये सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. अब इस फिल्म की रिलीज के 28 साल बाद मेकर्स ने बॉर्डर 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है और फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिलहाल तो ये फिल्म 2025 में रिलीज नहीं हो रही है लेकिन फैंस को इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. सनी देओल ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही बड़ा सरप्राइज दे दिया है. रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है.बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने गदर 2 से ऐतिहासिक वापसी की और अब वे एक बार फिर से इतिहास दोहराने जा रहे हैं. उनकी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट आ गया है.

1000569259

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर करते हुए कहा- हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार. 22 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में देखें बॉर्डर 2. इसी के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. इस पोस्टर में सनी देओल वर्दी में हैं और बंदूक पकड़े फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे किसी शेर की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर ही ऐसा लग रहा है कि अब दुश्मनों की खैर नहीं।देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल के इस सर्प्राइज से फैंस गदगद हैं और उन्होंने तो अभी से ही दिन गिनने शुरू कर दिए हैं. फैंस इसपर खूब रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- एक बार फिर से तबाही के लिए रेडी हो जाओ. एक दूसरे शख्स ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक दूसरे शख्स ने लिखा- जबरदस्त पाजी, आई लव यू. कई सारे फैंस बॉर्डर 2 को लेकर खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज में फिलहाल अभी भी करीब 5 महीने का वक्त है.बॉर्डर की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल में थे उनके अलावा इसमें कई सारे कलाकार नजर आए थे. फिल्म को खूब पसंद किया गया था और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी रही थी. फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस फिल्म ने 62 करोड़ रुपए कमाए थे और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपए का रहा था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या 28 साल बाद आ रही बॉर्डर 2 अपने पहले पार्ट की सफलता को दोहरा पाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post