अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने भरी दम,सेंसेक्स और निफ्टी में आई उछाल

एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे प्रमुख ब्लू-चिप शेयरों में जोरदार खरीदारी और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 154.07 अंक चढ़कर 80,693.98 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 24,664.35 पर कारोबार कर रहा था।खबर के मुताबिक, सेंसेक्स की कंपनियों इंफोसिस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टीसीएस में सबसे ज्यादा लाभ देखने को मिला। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई।

आज यानि कि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ 87.39 पर पहुंच गया। यह मजबूती घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते देखने को मिली। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, रुपया फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और व्यापार शुल्क को लेकर भारत और अमेरिका के बीच अनिश्चितता के चलते समग्र दृष्टिकोण अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.48 पर खुला और बाद में 87.39 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स बढ़त में था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ दिन का अंत किया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि बाजार की नजरें अब ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता पर टिकी हैं, जिससे निवेशकों को आगे की दिशा को लेकर संकेत मिल सकते हैं।वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.34% बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने बुधवार को 3,644.43 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने 5,623.79 करोड़ रुपये की खरीदारी की। बुधवार को भी बाजार में तेजी रही थी, जब सेंसेक्स 304.32 अंक (0.38%) बढ़कर 80,539.91, और निफ्टी 131.95 अंक (0.54%) बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ था।