अब 20 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो,15 से 20 दिन की देरी से होगी उद्घाटन
बिहार में 15 अगस्त से शुरू होने वाली पटना मेट्रो अब 15-20 दिन बाद शुरू होगी. मंत्री जीवेश मिश्रा ने मेट्रो परियोजना के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो 15 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन रेलवे विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों के निरीक्षण के दौरान कुछ मुद्दे उठाए, जिसके कारण इसे स्थगित करना पड़ा.मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “हम सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते. जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. अब मेट्रो सेवा 15 से 20 दिन की देरी से अगले महीने शुरू होगी और पहला रूट शुरू हो जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पटना अगले महीने मेट्रो सिटी बन जाएगा.”उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के ट्रायल रन की समय सीमा 20 सितंबर 2025 तय की गई है.

पटना में भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतें हुई हैं. बारिश के कारण मेट्रो का काम समय पर पूरा नहीं हो पाया, जिसके कारण अब उद्घाटन 15 अगस्त 2025 की बजाय 20 सितंबर 2025 को होगा. वहीं राहुल गांधी की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए मिश्रा ने कहा, राहुल गांधी जब भी बिहार आए हैं, हमें फायदा पहुंचाया है. पिछली बार भी उन्होंने हमें मजबूत किया और चले गए. अगर वह दोबारा आएंगे, तो हमें मजबूत करेंगे और चले जाएंगे.उन्होंने पूछा, राहुल गांधी पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी को पहले तेजस्वी के साथ मिलकर तय करना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा? अगर तेजस्वी हैं, तो खुलकर क्यों नहीं बोलते? क्या कांग्रेस राजद की बी-टीम है? राहुल गांधी को यह भी स्पष्ट करना चाहिए.जीवेश मिश्रा ने बिहार एसआईआर से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भी इसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान की किताब जेब में रखते हैं, लेकिन उसका पालन नहीं करते।
